अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया - AAGARKEMANJHDHAR

ताज़ा खबर

ads

Responsive Ads Here

NEWS

NEWS

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

मुंगेली /मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर, जिला मुंगेली में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया  ! उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन ने बच्चों को बताया गया कि दुनिया में हर साल 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) मनाया जाता है। पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकारों को अपनाने की घोषणा 10 दिसंबर 1948 को की थी। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा वर्ष 10 दिसंबर, 1950 में की गई। मानवाधिकार दिवस मनाने का मकसद लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक, और शिक्षा का अधिकार भी शामिल हैं। मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार हैं जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर प्रताड़ित नहीं किया जा सकता और उन्हें देने से वंचित नहीं किया जा सकता।
मानव अधिकार इंसान को जन्म से ही प्राप्त है। इसकी प्राप्ति में जाति, लिंग, धर्म, भाषा, रंग तथा राष्ट्रीयता बाधक नहीं होती है। मानव अधिकार को मूलाधिकार आधारभूत अधिकार तथा नैसर्गिक अधिकार भी कहा जाता है। वैसे मानव अधिकार की कोई सर्वमान्य विश्वव्यापी परिभाषा नहीं है। इसलिए सभी राष्ट्र इसकी परिभाषा अपने सुविधानुसार देते हैं  ! टीम मेम्बर चाईल्ड लाईन ने बताया की चाईल्ड लाईन 24 घंटा फोन एवं आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत है  !  
इस दौरान में उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण सोनवानी, सविता कार्के, संजय बघेल, प्रभा जागड़े, हितेश कुमार कश्यप, नंदकिशोर राठौर एवं वालेंटियर प्रीति की उपस्थिति रहे  !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages