लोरमी आबकारी विभाग ने की छापेमार कार्यवाही - AAGARKEMANJHDHAR

ताज़ा खबर

ads

Responsive Ads Here

NEWS

NEWS

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

लोरमी आबकारी विभाग ने की छापेमार कार्यवाही

 


आंनद गुप्ता संवाददाता 

 आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही से क्षेत्र के कोचियो में  हड़कंप 

लोरमी/आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देशन , एवं  सहायक आयुक्त आबकारी मुंगेली प्रकाश पाल जी के मार्गदर्शन  में आज दिनांक 26/04/2024 को  गस्त के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर मय स्टॉफ आबकारी वृत लोरमी द्वारा ग्राम  गुरुवाइन् डबरी थाना लालपुर में छापेमार कार्यवाही किया गया ।मौके पंचान के समक्ष विधिवत कार्यवाही  के दौरान ग्राम  गुरुवाइन डबरी के  फुलसिंग तालाब के किनारे 120 बल्क लीटर हथभट्टी कच्ची महुआ शराब एवम 600kg महुआ लाहन कब्जे आबकारी लिया गया।आरोपी अज्ञात होने की स्थिति में लावारिस प्रकरण दर्ज कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क )( च),34(2) एवम 59( क) के तहत मामले को विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में आबकारी  में आबकारी वृत लोरमी प्रभारी  विशेन चंद्रवंशी ,आबकारी कांस्टेबल  हरिचरण खुटे,नगर सैनिक मनीषा टंडन एवम ड्राइवर देवेंद्र नेताम का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages